सोशल मीडिया के साइड इफेक्ट: फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए जहर खाने का वीडियो किया पोस्ट, सागर में युवक गिरफ्तार

सागर। सोशल मीडिया का नशा युवाओं पर इस कदर हावी हो गया है कि फेमस होने और फॉलोअर्स बढ़ाने की चाह में लोग खतरनाक कदम उठाने से भी नहीं हिचक रहे हैं। मध्य प्रदेश के सागर जिले से ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने लाइक और व्यूज बढ़ाने के लिए जहर खाने का नाटक करते हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

मामला सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र का है, जहां साइबर कंट्रोल से पुलिस को सूचना मिली कि संजय पिता कमलेश विश्वकर्मा, निवासी रजवांस ने खुद के द्वारा जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक से पूछताछ की। जांच के दौरान संजय विश्वकर्मा ने स्वीकार किया कि उसने सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज बढ़ाने के उद्देश्य से कीटनाशक की खाली और साफ डिब्बी में गाय का दूध भरकर उसे पीने का वीडियो बनाया था और उसे जहर पीने के रूप में पोस्ट कर दिया था।

पुलिस ने युवक को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालथोन भेजा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे पूरी तरह स्वस्थ बताया। जांच में यह साफ हुआ कि सोशल मीडिया पर डाला गया वीडियो पूरी तरह भ्रामक और फर्जी था, जिसे सिर्फ फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए बनाया गया था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *