सतना। जिला अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित 6 मासूम बच्चों को एचआईवी संक्रमित ब्लड चढ़ाए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को लेकर सतना विधानसभा से कांग्रेस विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा ने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विंध्य व्यापार मेले के खुले मंच से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि यह मंच इस विषय के लिए उपयुक्त नहीं है, लेकिन मामला इतना गंभीर है कि इस पर चुप नहीं रहा जा सकता।
विधायक ने कहा कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने सिविल सर्जन के प्रमोशन पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि इतने बड़े मामले के सामने आने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों को इनाम के तौर पर पदोन्नति दी जा रही है, जो बेहद चिंताजनक है। इस बीच डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सतना दौरे के दौरान इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा।
विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में शामिल होने सतना पहुंचे डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 6 मासूम बच्चों का एचआईवी संक्रमित होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक घटना है। उन्होंने साफ कहा कि इस मामले में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी सीएम ने यह भी भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार प्रभावित बच्चों और उनके परिजनों को हर संभव मदद देगी, ताकि इलाज और भविष्य को लेकर उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। फिलहाल यह मामला प्रशासन और राजनीति दोनों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है और पूरे जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

