लखनऊ के माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज से शुक्रवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई, जिसने पूरे स्कूल में अफरा–तफरी मचा दी। कक्षा 6 का छात्र अमेश सिंह उर्फ आरव परीक्षा दे रहा था, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।
घटना होते ही शिक्षक और स्कूल स्टाफ उसे तुरंत भाऊराव देवरस सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने CPR समेत सभी प्रयास किए, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी आरव को बचाया नहीं जा सका। थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अचानक हुई इस घटना से स्कूल में सन्नाटा पसर गया। बच्चे और शिक्षक सदमे में हैं, जबकि परिवार का रो–रोकर बुरा हाल है। डॉक्टरों का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह हार्ट अटैक का मामला लगता है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

