ग्वालियर के प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर में अब सिर्फ वही श्रद्धालु प्रवेश कर सकेंगे, जो शालीन और पूरे कपड़े पहनकर आएंगे। मंदिर प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि स्कर्ट, मिनी टॉप, कटे-फटे या भड़कीले कपड़ों में आने वालों को मंदिर परिसर में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके लिए मंदिर में पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें साफ लिखा है कि सिर्फ मर्यादित परिधान वाले भक्त ही दर्शन कर पाएंगे।
मंदिर प्रबंधन का कहना है कि हाल के दिनों में कई युवा स्कर्ट, मिनी टॉप या फटे कपड़ों में मंदिर में पहुंचते थे, जो न सिर्फ मंदिर की मर्यादा के खिलाफ है बल्कि आध्यात्मिक वातावरण को भी प्रभावित करता है। आस्था के केंद्रों में ऐसा पहनावा उचित नहीं माना जाता, इसलिए नियम सख्ती से लागू किए जा रहे हैं। प्रबंधन के मुताबिक भक्तों को ऐसे कपड़े पहनकर आना चाहिए जो मन को एकाग्र और वातावरण को शांत बनाए रखें।
यह भी चर्चा है कि ग्वालियर के अन्य मंदिरों में भी इसी तरह के नियम लागू किए जा सकते हैं। मंदिर समिति उम्मीद कर रही है कि सभी श्रद्धालु इन निर्देशों का सम्मान करेंगे और धार्मिक स्थल की गरिमा बनाए रखेंगे।

