भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार उपकप्तान स्मृति मंधाना और बॉलीवुड कंपोज़र पलाश मुच्छल की शादी अचानक स्थगित हो गई, और सोशल मीडिया पर इसकी वजह सिर्फ स्मृति के पिता को आया हार्ट अटैक ही नहीं बताया जा रहा… बल्कि एक और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। वायरल चैट्स ने पूरे मामले की हवा ही बदल दी है।
कहा जा रहा है कि पलाश मुच्छल की एक महिला कोरियोग्राफर मैरी डी’कोस्टा के साथ कथित चैट्स इंटरनेट पर तेजी से फैल रहे हैं। ये स्क्रीनशॉट पहले मैरी डी’कोस्टा ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे, जिसके बाद Reddit पर भी ये धड़ाधड़ वायरल होने लगे, हालांकि अब उनका अकाउंट डिएक्टिवेट है। आरोप ये भी लग रहा है कि मैरी शादी की तैयारियों में बतौर कोरियोग्राफर जुड़ी थीं, और इसी दौरान दोनों के बीच नज़दीकियों की बातें सामने आने लगीं।
सोशल मीडिया पर तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि सगाई से ठीक चार दिन पहले पलाश को किसी डांस प्रैक्टिस के दौरान एक महिला को किस करते हुए देखा गया—हालांकि यह दावा कन्फर्म नहीं है, लेकिन अफवाहों की आग जरूर भड़क उठी।
शादी टलने के सिर्फ 24 घंटे बाद एक और चौंकाने वाली खबर आई—पलाश मुच्छल की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में मुंबई शिफ्ट किया गया। उधर स्मृति मंधाना ने भी अपने इंस्टाग्राम से शादी और इंगेजमेंट से जुड़े कई पोस्ट डिलीट कर दिए, जिसमें प्रपोज़ल वीडियो और फोटो भी शामिल हैं।
अब सोशल मीडिया पर सवाल यही उठ रहा है—क्या शादी सिर्फ बीमारी के कारण रुकी, या फिर वायरल चैट्स ने इस रिश्ते की नींव हिला दी है? कहानी में नया मोड़ क्या आने वाला है… सबकी नजरें इसी पर टिकी हुई हैं।

