इतना अहंकार ठीक नहीं’, तेजस्वी के दावे पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, कहा- तो कल रात नहीं होती कार्रवाई

 पटना। बिहार की सियासत में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। राजद नेता और महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 14 नवंबर को उनकी सरकार बनने जा रही है और 18 नवंबर को वे शपथ ग्रहण करेंगे। तेजस्वी के इस बयान पर अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। चिराग ने कहा — “अगर सरकार अपराधियों को संरक्षण देती, तो कल रात हुई कार्रवाई नहीं होती। हमारी सरकार में कानून सबसे ऊपर है। जैसा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं — हम न किसी को फंसाते हैं और न ही किसी को बचाते हैं। जो भी अपराध करेगा, उसके खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई होगी।”

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि हमारी सरकार न्याय में देरी नहीं होने देगी, हमें खरमास का इंतजार नहीं करना। उन्होंने तेजस्वी यादव के दावे पर तंज कसते हुए कहा — “इतना अहंकार ठीक नहीं है। सत्ता का सपना देखना गलत नहीं, लेकिन हकीकत से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता। जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, हमारे गठबंधन को फायदा होता है। केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में नीतीश कुमार की जोड़ी ही बिहार को विकसित बनाएगी।”

वहीं, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को अच्छी तरह पता है कि उनके नेता और सहयोगी अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोग हैं। 1990 से 2005 तक जब राजद की सरकार थी, तब बिहार में जंगलराज था — नरसंहार, बलात्कार, हत्या और डकैती जैसे अपराध आम बात थी। अपराधी मंत्रियों के घरों में शरण लेते थे। नित्यानंद राय ने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देना, परिवारवाद चलाना और गरीबों की जमीन हड़पना — यही राजद की पहचान रही है।

वहीं तेजस्वी यादव ने इससे पहले जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि “ये तो होना ही था, बिहार में आज महाजंगलराज की स्थिति है, प्रधानमंत्री को ये सब क्यों नहीं दिखता? हमारी महागठबंधन की सरकार बनने वाली है। 14 तारीख को नतीजे आएंगे, 18 को शपथ होगी और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच सभी अपराधियों को जेल भेजा जाएगा।” उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा था — “फैक्ट्री बनाते हैं गुजरात में और विक्ट्री चाहते हैं बिहार में, लेकिन अब ये जुमले नहीं चलने वाले।”

बिहार की सियासत में अब हर बयान चुनावी हथियार बन चुका है। एक ओर तेजस्वी अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चिराग पासवान और बीजेपी नेता ये साबित करने में जुटे हैं कि बिहार में कानून का राज है, और किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *