शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में प्रेम विवाह से जुड़ा विवाद इतना भयानक मोड़ ले गया कि पूरा नौगई गांव दहशत में आ गया। पत्नी को मनाने और घर वापस ले जाने पहुंचे दामाद अनिल केवट, उसके पिता रामप्रसाद और भाई दिनेश पर ससुराल पक्ष ने जानलेवा हमला कर दिया। विवाद की शुरुआत मामूली कहासुनी से हुई, लेकिन देखते ही देखते हालात हिंसा में बदल गए। काजल के मायके वालों ने दामाद अनिल को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया और उसे बुरी तरह पीटा। उधर उसके पिता रामप्रसाद को दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया, वे किसी तरह एक घर में घुसकर अपनी जान बचाने की कोशिश में दरवाजा बंद कर लिए, लेकिन हमलावरों ने उन पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। अनिल का भाई दिनेश भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ, उसका सिर फूट गया और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। हालात इतने बिगड़ चुके थे कि मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने सभी की जान बचाई, अनिल को खंभे से छुड़ाया और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस मारपीट में काजल के मायके पक्ष के कुछ लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

