Sonu Sood ने इंडिगो एयरलाइन के स्टाफ का किया समर्थन, कहा—मेरा परिवार भी फंसा था, लेकिन समस्याओं को समझना होगा

इंडिगो एयरलाइन की कई फ्लाइट्स के लगातार रद्द होने और देरी से उड़ने के कारण देशभर के एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई है। आम यात्रियों के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी इस असुविधा से परेशान हैं और सोशल मीडिया पर एयरलाइन के खिलाफ नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं। लेकिन ऐसे माहौल में एक्टर सोनू सूद ने आगे आकर इंडिगो स्टाफ का समर्थन किया है और लोगों से शांत और समझदार बनने की अपील की है। सोनू सूद ने एक्स पर एक वीडियो जारी कर कहा—उड़ान में देरी होना निराशाजनक है, लेकिन उन चेहरों को याद रखिए जो इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। कृपया इंडिगो के कर्मचारियों के साथ सहज और विनम्र व्यवहार करें, क्योंकि फ्लाइट कैंसिल होने का बोझ भी उन्हीं पर है। उन्होंने कहा कि स्टाफ खुद भी असहाय है, उन्हें भी ऊपर से जो मैसेज मिलता है वही वो यात्रियों को बता पाते हैं, इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उनकी परिस्थिति को समझना चाहिए और उनका साथ देना चाहिए। वीडियो की शुरुआत में सोनू सूद ने बताया कि उनका खुद का परिवार भी इसी स्थिति में फंस गया था, उनकी उड़ान में भी काफी देरी हुई, लेकिन वो अब सुरक्षित पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि लड़ाई-झगड़ा करने या स्टाफ पर कमेंट करने से हालात नहीं सुधरेंगे, बल्कि हमें उनके लिए आसान माहौल बनाना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ इंडिगो एयरलाइन ने पिछले 3 दिनों में बढ़ते संकट को देखते हुए दो बार सार्वजनिक माफी भी मांगी है। यात्रियों की बढ़ती नाराज़गी और लगातार रद्द हो रही फ्लाइट्स के बीच एयरलाइन ने भरोसा दिलाया है कि हालात जल्द सामान्य होंगे और उड़ानें फिर से सुचारु रूप से शुरू हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *