उज्जैन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा आज सुबह उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल के दर्शन किए। सुबह की आरती के दौरान पूरा मंदिर परिसर “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा, वहीं दीप्ति शर्मा ने नंदी हॉल से विधिविधानपूर्वक पूजा-अर्चना की और देश व अपने आने वाले क्रिकेट करियर के लिए मंगलकामनाएं मांगीं।
दर्शन के बाद मंदिर समिति की ओर से उप प्रशासक एस. एन. सोनी ने दीप्ति शर्मा को भगवान महाकाल का प्रसाद और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने भी दीप्ति के साथ तस्वीरें लीं और उन्हें आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं।
दीप्ति शर्मा हाल ही में महिला विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत की ऐतिहासिक जीत की हीरो बनी थीं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 58 गेंदों पर 58 रन बनाए और अपनी शानदार गेंदबाजी से 5 विकेट लेकर भारत को पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया।
उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली दीप्ति शर्मा आज देशभर की बेटियों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। खबर है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार भी उन्हें राज्य स्तर पर विशेष सम्मान से नवाजने वाली है। उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन के बाद दीप्ति ने कहा कि “महादेव की कृपा से ही सब संभव हुआ है, अब हर मैच में यही प्रार्थना है कि भारत का तिरंगा हमेशा ऊँचा लहराए।

