साल 2025 के खत्म होते ही राजधानी दिल्ली क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न में डूबने को तैयार है. क्लब, रेस्टोरेंट और बार पूरी तरह सजे हुए हैं, लेकिन इस बार जश्न के साथ सख्ती भी नजर आएगी. दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टियों के दौरान अब किसी भी तरह के पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. यह फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि जश्न के बीच कोई बड़ा हादसा न हो.
गोवा नाइट क्लब हादसे के बाद लिया गया बड़ा फैसला
हाल ही में गोवा के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 25 लोगों की जान चली गई. इसी घटना से सबक लेते हुए दिल्ली प्रशासन और आबकारी विभाग ने साफ कर दिया है कि राजधानी में किसी भी कीमत पर सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा. न्यू ईयर पार्टी के नाम पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
दिल्ली आबकारी विभाग का साफ संदेश
दिल्ली आबकारी विभाग ने 10 दिसंबर को आदेश जारी करते हुए सभी होटल, क्लब और रेस्टोरेंट लाइसेंस धारकों को सख्त हिदायत दी है. विभाग ने कहा है कि सभी प्रतिष्ठानों के पास वैध फायर एनओसी होना अनिवार्य है और फायर सेफ्टी से जुड़े सभी सिस्टम पूरी तरह काम करने की स्थिति में होने चाहिए. जांच के दौरान किसी भी तरह की कमी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पटाखों पर जीरो टॉलरेंस नीति
आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि परिसर के भीतर किसी भी तरह के पटाखे, चाहे वे पारंपरिक हों या इलेक्ट्रिक, पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे. नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली एक्साइज एक्ट 2009 और नियम 2010 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ने पर संबंधित क्लब या रेस्टोरेंट का लाइसेंस निलंबित या रद्द भी किया जा सकता है.
कितने प्रतिष्ठानों पर लागू होगा यह नियम
दिल्ली में करीब 950 रेस्टोरेंट, बार और क्लब आबकारी विभाग के साथ पंजीकृत हैं. इनमें से 90 वर्ग मीटर या उससे अधिक क्षेत्रफल वाले सभी प्रतिष्ठानों के लिए फायर एनओसी का समय पर नवीनीकरण अनिवार्य कर दिया गया है. विभाग ने साफ कर दिया है कि इस मामले में कोई ढील नहीं दी जाएगी और किसी भी तरह का बहाना स्वीकार नहीं किया जाएगा.
जश्न होगा, लेकिन सुरक्षा के साथ
दिल्ली प्रशासन का साफ संदेश है कि क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न जरूर मनाइए, लेकिन सुरक्षा नियमों के साथ. ताकि खुशियों का यह जश्न किसी हादसे में न बदल जाए और नया साल सुरक्षित माहौल में शुरू हो सके.

