विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में उस समय सनसनी फैल गई जब महिला नायब तहसीलदार कविता की तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां कविता अपने सरकारी आवास की तीसरी मंज़िल की छत से नीचे गिर पड़ीं। गिरने के बाद उनकी हालत बेहद गंभीर थी और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के तुरंत बाद पूरा राजस्व परिसर सील कर दिया गया। फॉरेंसिक टीम, पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जुट गए हैं और हर कोण से जांच चल रही है। छत के किनारे, सीढ़ियों और जमीन पर मिले संभावित निशानों की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि यह मामला आत्महत्या का है, हादसे का है या कहीं हत्या की आशंका भी छिपी हुई है।
टीआई आनंद राज ने बताया कि कविता के परिवार को सूचना दे दी गई है और परिजनों को बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा कि यह मौत कैसे हुई। फिलहाल पूरा मामला बेहद रहस्यमय बना हुआ है और पुलिस हर सबूत को खंगालने में जुटी है।

