बैतूल। T20 ब्लाइंड महिला विश्वकप जीतकर मध्यप्रदेश की बेटी दुर्गा येवले जब अपने घर बैतूल पहुंचीं, तो जिले ने उन्हें अपने कंधों पर उठा लिया। ढोल, पुष्पवर्षा और जयकारों के बीच उनका ऐसा स्वागत हुआ मानो पूरा बैतूल उनकी जीत में शामिल हो। इसी दौरान दुर्गा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का अपना दिल छू लेने वाला अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे ऐसे बात की जैसे कोई पिता अपनी बेटी से प्यार से बात करता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को देश का गौरव बताया और सम्मानित किया।
दुर्गा बैतूल जिले के रॉक्सी ग्राम की रहने वाली हैं। उनकी कहानी संघर्ष से भरी है—मां ने अपने गहने बेचकर उन्हें पढ़ाई और आगे बढ़ने का मौका दिया। दुर्गा ने इंदौर में रहकर क्रिकेट खेलना शुरू किया और देखते ही देखते विश्वकप टीम तक पहुंच गईं। आज वह करोड़ों बेटियों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। दुर्गा ने कहा कि बैतूल में भी क्रिकेट के मैदान तैयार किए जाएं ताकि यहां की और भी बेटियां और बेटे बड़े खिलाड़ी बनकर देश का नाम रोशन कर सकें। वह क्रिकेट को ही अपना करियर बनाकर आगे बढ़ना चाहती हैं और उनके हौसले बता रहे हैं कि यह तो बस शुरुआत है।

