टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मंच पूरी तरह तैयार है और सबसे पहले टीम इंडिया ने अपनी टीम का ऐलान कर सबका ध्यान खींच लिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम खिताब बचाने मैदान में उतरेगी। पिछली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की मौजूदगी में भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की थी, लेकिन अब जिम्मेदारी पूरी तरह सूर्या ब्रिगेड के कंधों पर है। टीम चयन में दो बड़े फैसले देखने को मिले हैं, खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह रिंकू सिंह को मौका मिला है, वहीं घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन की वापसी से जितेश शर्मा टीम से बाहर हो गए हैं।
टीम इंडिया के पास टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है। साल 2007 से लेकर 2024 तक अब तक कोई भी टीम तीन बार यह खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन भारत के पास यह रिकॉर्ड बनाने का पूरा मौका है और वो भी अपने घरेलू मैदान पर। 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बना था, फिर 2024 में रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने दूसरी ट्रॉफी जीती और अब सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका है।
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो अब तक इसके कुल 9 सीजन खेले जा चुके हैं और 2026 इसका 10वां संस्करण होगा। भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ऐसी टीमें हैं जिन्होंने दो-दो बार खिताब अपने नाम किया है, जबकि पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया एक-एक बार चैंपियन बन चुकी हैं।
अगर अब तक के विजेताओं पर नजर डालें तो 2007 में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में भारत ने ट्रॉफी जीती, 2009 में इंग्लैंड में पाकिस्तान चैंपियन बना, 2010 में वेस्टइंडीज में खेले गए टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने खिताब उठाया, 2012 में श्रीलंका में वेस्टइंडीज जीता, 2014 में बांग्लादेश में श्रीलंका चैंपियन बना, 2016 में भारत की मेजबानी में वेस्टइंडीज ने ट्रॉफी जीती, 2021 में यूएई और ओमान में ऑस्ट्रेलिया विजेता बना, 2022 में ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड ने खिताब जीता और 2024 में यूएई और वेस्टइंडीज की मेजबानी में भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
अब 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में एक बार फिर टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है, जहां तीसरी ट्रॉफी जीतते ही भारत टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम बन सकती है।

