“राहुल गांधी जननायक नहीं हैं” — तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान, बोले: ‘लालू जी की छत्रछाया उन पर है, मुझ पर नहीं’

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल गरमाता जा रहा है और इसी बीच लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने ऐसा बयान दिया है जिसने सियासत में नई हलचल मचा दी है। पटना में मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने साफ कहा — “राहुल गांधी जननायक नहीं हैं।”

उन्होंने कहा कि पोस्टर पर किसी का नाम ऊपर लिख देने से कोई जननायक नहीं बन जाता। असली जननायक वही होता है जिसे जनता दिल से चाहती है और जो उनके अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरकर लड़ता है। तेज प्रताप ने उदाहरण देते हुए कहा — “कर्पूरी ठाकुर, डॉ. लोहिया, बाबा साहेब अंबेडकर और महात्मा गांधी — ये लोग सच्चे जननायक हैं, जिन्होंने जनता की लड़ाई को अपना मिशन बनाया।”

तेज प्रताप ने आगे कहा कि अगर किसी को आज जननायक कहा जा सकता है, तो वो हैं लालू प्रसाद यादव। उन्होंने कहा — “लालू जी की छत्रछाया राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर है, लेकिन हमारे ऊपर नहीं। हमारे ऊपर बिहार के गरीबों, किसानों और नौजवानों की छत्रछाया है। हम अपने बल पर करके दिखाएंगे।”

उनके इस बयान से यह साफ झलकता है कि तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से अलग अपनी राजनीतिक पहचान बनाने की दिशा में पूरी तरह आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने यह संदेश भी दिया कि राजनीति में ताकत परिवार या किसी नेता की छत्रछाया से नहीं, बल्कि जनता के समर्थन से मिलती है।

तेज प्रताप का यह बयान न केवल राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर अप्रत्यक्ष हमला माना जा रहा है, बल्कि इसने बिहार की सियासत में यादव परिवार के अंदर चल रही खींचतान को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *