राघोपुर की जनसभा में जब तेजस्वी यादव मंच पर पहुंचे, तो भीड़ “तेजस्वी-तेजस्वी” के नारों से गूंज उठी। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल गरम है, और इसी बीच राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों पर सीधा वार किया।
तेजस्वी ने माइक थामते ही सवालों की बौछार कर दी — “बीस साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, ग्यारह साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं… लेकिन बताइए, बिहार को क्या मिला? क्या कोई बड़ा कारखाना लगा? क्या कोई अच्छा अस्पताल बना? क्या युवाओं को रोजगार मिला? क्या किसी जिले में कोई नया विश्वविद्यालय खुला?”
उन्होंने भीड़ की ओर देखते हुए कहा — “सच ये है कि 20 साल में सिर्फ बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ा है। जो बीस साल में नहीं दे पाए, वो अगले पाँच साल में क्या देंगे?”
तेजस्वी यादव ने राज्य में रोजगार और विकास को सबसे बड़ा मुद्दा बताया। उन्होंने कहा — “हम बिहार में ऐसे हालात नहीं रहने देंगे कि युवाओं को रोज़गार की तलाश में बाहर जाना पड़े। महागठबंधन की सरकार बनी, तो हर जिले में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के बेहतर अवसर लाएंगे। अब जनता वादों और जुमलों से नहीं, काम और नतीजों से जवाब मांगेगी।”
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर घूसखोरी का आरोप लगाते हुए कहा — “इस सरकार में नौकरी नहीं मिलती, रिश्वत मिलती है। अब वक्त आ गया है कि बिहार का नौजवान अपने हक के लिए खड़ा हो। ये चुनाव बिहार के भविष्य का है — और भविष्य तभी बदलेगा जब सत्ता बदलोगे।”
सभा के अंत में तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील की — “बिहार अब ठहरना नहीं चाहता, उसे आगे बढ़ना है। अब न वादा चलेगा, न बहाना — अब चलेगा विकास का जमाना।

