पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब पूरे जोश में है, और इसी बीच महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। तेजस्वी ने कहा — “महागठबंधन की सरकार बनते ही राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम यानी OPS लागू की जाएगी।” उन्होंने जनता से वादा किया कि जो भी संकल्प महागठबंधन ने अपने घोषणापत्र में लिए हैं, उन्हें पूरा करना उनकी जिम्मेदारी है, सिर्फ राजनीति नहीं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन का घोषणापत्र केवल कागज़ का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि जनता के प्रति एक वचनपत्र है। उन्होंने कहा — “हमने जो भी वादे किए हैं, उन्हें निभाया जाएगा। ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होगी, शिक्षकों, कर्मचारियों और युवाओं के हित में हर कदम उठाया जाएगा।”
तेजस्वी ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा — “NDA का अभी तक घोषणा पत्र ही नहीं आया है। उन्हें खुद नहीं पता कि बिहार के लोगों की ज़रूरतें क्या हैं। हमनें जनता की भावनाओं के हिसाब से घोषणाएं की हैं और उन्हें जमीन पर उतारने का वादा किया है।”
उन्होंने आगे कहा — “महागठबंधन की राजनीति सत्ता की नहीं, जिम्मेदारी की राजनीति है। हमने बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा पर ठोस योजना बनाई है। युवाओं को रोजगार मिलेगा, किसानों की आमदनी बढ़ेगी, और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जाएगा।”
तेजस्वी यादव ने जनता से भावुक अपील करते हुए कहा — “अब वक्त है बदलाव का। बिहार के लोग झूठे वादों से थक चुके हैं। इस बार जनता को असली विकास, असली रोजगार और सामाजिक न्याय चाहिए। हमारी सरकार बनी, तो बिहार को नई दिशा और नई रफ्तार मिलेगी।”
अंत में तेजस्वी ने कहा — “महागठबंधन ने जो प्रण लिया है, वो पूरा होगा। यह सिर्फ वादा नहीं, बिहार के भविष्य का संकल्प है।”
तेजस्वी यादव की गूंज — “अब बिहार में होगा न्याय, रोजगार और विश्वास का नया अध्याय!”

