तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान — पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय होगा दुगुना, पूर्व प्रतिनिधियों को मिलेगी पेंशन और 50 लाख का बीमा!

पटना। बिहार की सियासत में आज का दिन बेहद अहम रहा। पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े लाखों प्रतिनिधियों के लिए बड़ा तोहफा दे दिया है। तेजस्वी ने अपने X अकाउंट पर ट्वीट कर कई बड़े फैसलों की घोषणा की, जो सीधे तौर पर पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान और सुरक्षा से जुड़ी हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी और भूमिका को ध्यान में रखते हुए अब उनका मानदेय दुगुना किया जाएगा। यानी अब प्रतिनिधियों को पहले से दो गुना भत्ता मिलेगा। यही नहीं, उन्होंने यह भी घोषणा की कि पूर्व पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन दी जाएगी, ताकि जो लोग वर्षों तक ग्रामीण शासन व्यवस्था में सेवा करते रहे हैं, उन्हें सामाजिक सुरक्षा मिल सके।

सिर्फ इतना ही नहीं — पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर भी तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। यानी किसी भी आकस्मिक स्थिति में उनके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी।

तेजस्वी यादव ने यह भी जोड़ा कि वर्ष 2001 में पंचायत प्रतिनिधियों को वास्तविक शक्तियां देने के लिए जो “शक्तियों के प्रतिनिधायन” का संकल्प पत्र जारी किया गया था, उसे अब फिर से लागू किया जाएगा। उनका कहना है कि पंचायतों को सशक्त बनाना ही असली विकास का रास्ता है, और यह कदम ग्रामीण शासन को नई गति देगा।

तेजस्वी के इस ऐलान के बाद से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। जहां पंचायत प्रतिनिधि इस घोषणा से खुश नज़र आ रहे हैं, वहीं राजनीतिक विश्लेषक इसे तेजस्वी यादव की रणनीतिक चाल मान रहे हैं — जो ग्रामीण मतदाताओं के दिल तक सीधा असर डाल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *