कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में एक महिला की फांसी लगाकर मौत के बाद भारी विवाद हो गया है। मृतका के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक अंतिम संस्कार नहीं करने की चेतावनी दे रहे हैं। उन्होंने अपनी मांग को लेकर सड़क पर बैठकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है।
मामला ढीमरखेड़ा के ग्राम कटरिया का है, जहां 25 वर्षीय सलमा खान ने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाना और पड़ोसियों से हुई अभद्रता के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों द्वारा महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की खबर ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।
परिजनों ने आरोपियों शिवम चौधरी और उनके परिजनों की गिरफ्तारी की सख्त मांग की है। जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होती, परिजन अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया है, लेकिन परिजनों का रोष बरकरार है। समाचार के लिखे जाने तक आक्रोशित परिजन सड़क पर ही बैठे हुए थे और शांतिपूर्ण समाधान की प्रतीक्षा कर रहे थे।

