“मनोज तिवारी का बड़ा बयान — बोले, जनसुराज से एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, प्रशांत किशोर सिर्फ वोट काटेंगे”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है। कैमूर जिले के भभुआ विधानसभा क्षेत्र के बेलांव में आज दिल्ली के सांसद और भाजपा नेता मनोज तिवारी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी भरत बिंद के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की और विपक्ष पर करारा हमला बोला।

मनोज तिवारी ने मंच से अपने अंदाज में कहा — “हम कैमूर के बेटा हई, कैमूर हमर मान-इज्जत ह। जब तक जिंदा बानी, कैमूर के विकास खातिर काम करत रही।” उन्होंने जनता से अपील की कि जैसे 2015 में एनडीए को चारों विधानसभा सीटों पर विजय दिलाई थी, वैसे ही इस बार भी एनडीए को मजबूत बनाएं और बिहार के विकास के लिए वोट करें।

प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी जनसुराज पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा — “का करिहन खाली वोट कटीहन? सारा काम त एनडीए करता है और श्रेय चाहिए विपक्ष को! प्रशांत किशोर के आने से एनडीए पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि अब जनता विकास चाहती है, न कि नारेबाजी।”

उन्होंने विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला और कहा — “राजद और उसके साथी फिर से बिहार में जंगल राज लाना चाहते हैं। वही लोग हैं जिन्होंने पंद्रह साल तक बिहार को भय और भ्रष्टाचार में डुबोया। हाल ही में मेरे रोड शो के दौरान कुछ राजद समर्थक ‘मनोज तिवारी मुर्दाबाद’ और ‘लालू यादव जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे, कट्टा लहरा रहे थे, वीडियो बना रहे थे। क्या बिहार की जनता ऐसी सरकार चाहती है जो फिर से गोली-कट्टा का दौर ले आए?”

मनोज तिवारी ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मां मुंडेश्वरी मंदिर को बड़ा पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है, रेलवे लाइन का विस्तार जारी है और कैमूर को पर्यटन नक्शे पर प्रमुख स्थान दिलाने की योजना भी बन रही है।

सभा में हजारों की भीड़ उमड़ी, और लोगों में मनोज तिवारी के भाषण को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा — “कैमूर के विकास का सपना अब अधूरा नहीं रहेगा, एनडीए की सरकार उसे पूरा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *