कप्तानी गई… लेकिन रोहित शर्मा ने फिर किया कमाल! मिला बड़ा अवॉर्ड, 7 भारतीय खिलाड़ियों ने भी मचाई धूम

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक तरफ उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी से पूरी तरह हाथ धो लिया है — पहले टी20 से संन्यास, फिर टेस्ट टीम को अलविदा और अब वनडे की कप्तानी भी उनसे छिन गई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब रोहित की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल टीम की कमान संभालते नज़र आएंगे। 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ की शुरुआत होने जा रही है।

लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा के लिए मुंबई से एक बड़ी खुशखबरी आई है। CEAT Cricket Rating Awards 2025 के मंच पर रोहित को एक बेहद खास सम्मान से नवाज़ा गया। उन्हें टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताने के लिए “स्पेशल मोमेंटो” प्रदान किया गया। ये अवॉर्ड भारतीय क्रिकेट के लीजेंड सुनील गावस्कर ने खुद उनके हाथों में सौंपा। कप्तानी के अंत के कुछ ही दिन बाद मिला यह सम्मान रोहित के लिए किसी बड़ी जीत से कम नहीं था।

अब कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित बतौर बल्लेबाज़ कंगारू टीम के खिलाफ मैदान पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं। लेकिन अकेले रोहित ही नहीं, इस अवॉर्ड सेरेमनी में भारतीय क्रिकेट के कई सितारों ने भी चमक बिखेरी। मेंस क्रिकेट के सात और भारतीय खिलाड़ियों को भी CEAT Cricket Rating Awards 2025 में सम्मानित किया गया, जिनमें संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर जैसे नाम भी शामिल हैं।

भारतीय क्रिकेट के लिए यह शाम गर्व और भावनाओं से भरी रही — एक तरफ नई कप्तानी का आगाज़, तो दूसरी तरफ पुराने कप्तान को मिला शानदार सम्मान… और इसी के साथ रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कप्तानी जाए या न जाए, क्लास कभी फीकी नहीं पड़ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *