भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कड़ी फटकार का असर अब मैदान में साफ नजर आने लगा है। सीएम के सख्त निर्देशों के कुछ ही घंटे बाद भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्र ने खुद देर रात गाड़ी उठाई और बिना किसी पूर्व सूचना के शहर के कई थानों का औचक निरीक्षण शुरू कर दिया। कमिश्नर सीधे टीटी नगर, हबीबगंज और शाहपुरा थाने पहुंचे, जहां रात की शांति अचानक हड़कंप में बदल गई।
थानों में मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारी तब सन्न रह गए जब आधी रात कमिश्नर अचानक दरवाजे पर खड़े दिखाई दिए। सूत्रों के मुताबिक, सीएम की हालिया बैठक में पुलिस व्यवस्था पर हुई सख्त टिप्पणी के बाद यह सरप्राइज चेकिंग की गई, ताकि व्यवस्था में वास्तविक सुधार हो सके।
यह भी याद दिला दें कि रायसेन में मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस की लापरवाही पर मुख्यमंत्री पहले ही बेहद नाराज थे और उन्होंने वहीं के एसपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। अब इसी सख्ती का असर पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है।
अब देखने वाली बात ये है कि ये एक रात की मुहिम थी या भोपाल पुलिस की कार्यशैली में कोई बड़ा और स्थायी बदलाव आने वाला है।

