पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का विवाद अब और गहरा होता जा रहा है। तलाक के मुद्दे पर दोनों के बीच चल रही खींचतान में अब ज्योति ने 30 करोड़ रुपये के गुजारा भत्ते की मांग कर दी है। इस दावे ने दोनों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। खबरों के अनुसार पवन की टीम का आरोप है कि ज्योति ने इस विवाद को नवंबर 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों से जोड़कर उठाया है।
पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा में ‘पावर स्टार’ के नाम से जाने जाते हैं। उनकी यह दूसरी शादी है। पहली पत्नी नीलम देवी ने शादी के कुछ समय बाद आत्महत्या कर ली थी। 2018 में पवन ने ज्योति से विवाह किया, लेकिन समय के साथ उनकी शादी विवादों की जद्दोजहद में बदल गई।
ज्योति सिंह ने अप्रैल 2022 में तलाक की याचिका दायर की थी। उन्होंने पवन पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने उन्हें दो बार गर्भपात करवाने का दबाव दिया। हाल ही में ज्योति ने यह भी दावा किया कि अत्यधिक मानसिक तनाव के चलते उन्होंने लगभग 25 नींद की गोलियां खा ली थीं और आत्महत्या का प्रयास किया। पवन ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है। विवाद अब कोर्ट तक पहुंच चुका है। पवन ने आरा में तलाक की अर्जी दी है, जबकि ज्योति ने बलिया में भरण-पोषण संबंधी मुकदमा दाखिल किया है। दोनों मामलों की सुनवाई अभी जारी है।
पहले ज्योति ने लगभग 5 करोड़ रुपये गुजारा भत्ते की मांग की थी, जबकि पवन ने समझौते के तौर पर 1 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। लेकिन अब रकम बढ़कर 30 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है और मामला और जटिल हो गया है। ज्योति ने हाल ही में सार्वजनिक रूप से भी सक्रियता दिखाई है। उन्होंने पवन के लखनऊ स्थित आवास के बाहर आकर आंसू बहाए और बेवफाई का आरोप लगाया। पवन सिंह ने इन सभी आरोपों को राजनीतिक चाल करार दिया है और कहा कि यह चुनावी माहौल का फायदा उठाने का प्रयास है।

