भोपाल। राजधानी भोपाल के लाल कोठी मालीखेड़ी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक छोटे बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने की सूचना सामने आई। घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया और लोगों ने इसे गौहत्या से जोड़कर देखना शुरू कर दिया। बछड़े का कटा सिर मिलने के बाद स्थानीय लोग सहमे हुए हैं और क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और घटना को लेकर आक्रोश जताने लगे। भवानी संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और इस घटना को गंभीर बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया। संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
भवानी संगठन के पदाधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा। फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पूरे मामले को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है और लोग जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

