WPL 2026 का धमाकेदार शेड्यूल जारी… RCB vs MI से होगी आगाज़, 5 फरवरी को फाइनल—पूरा सीजन बना देगा फैंस को रोमांचित

महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन को लेकर उत्साह चरम पर है। दो दिन पहले हुए मेगा ऑक्शन में 277 खिलाड़ियों पर बोली लगी और 5 टीमों ने मिलकर 67 खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किए। और अब बीसीसीआई ने फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी दे दी है—WPL 2026 का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है।

इस बार टूर्नामेंट 9 जनवरी से 5 फरवरी तक खेला जाएगा, जिसमें कुल 22 मुकाबले होंगे। सबसे खास बात यह है कि लगातार दूसरे साल मैच करावन मॉडल पर होंगे और सभी मुकाबले नवी मुंबई और वडोदरा में ही खेले जाएंगे। ओपनिंग मैच एक हाई-वोल्टेज टक्कर होगी—मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु।

इस बार शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है। एलिमिनेटर और फाइनल दोनों वीक-डे पर रखे गए हैं। 3 फरवरी को वडोदरा में एलिमिनेटर खेला जाएगा और 5 फरवरी, गुरुवार के दिन होगा ग्रैंड फाइनल। शेड्यूल के पहले फेज में 9 से 17 जनवरी तक नवी मुंबई में 11 मैच होंगे। इसके बाद लीग वडोदरा शिफ्ट होगी, जहां बाकी 11 मैचों के साथ प्लेऑफ और फाइनल भी खेले जाएंगे। सभी मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे, जबकि डबल-हेडर पर पहला मैच दोपहर में खेला जाएगा।

टीमें MI, RCB, DC, GG और UPW इस बार नए स्क्वाड और नए कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरेंगी। फैंस एक बार फिर महीनेभर तक चलने वाले रोमांचक मुकाबलों के लिए तैयार हैं। हर मैच में जज़्बा, हर मुकाबले में जंग और हर शाम नए स्टार्स के चमकने की उम्मीद… अब देखने वाली बात यह होगी कि चौथे सीजन में कौन उठाएगा WPL 2026 की ट्रॉफी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *