छत्तीसगढ़ में निर्मित पहली हिंदी फिल्म ‘जानकी’ लंबे समय से विवादों के कारण सुर्खियों में रही थी। सेंसर बोर्ड ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद फिल्म का भविष्य अधर में लटका हुआ था। लेकिन अब बड़ी खुशखबरी सामने आई है—फिल्म जल्द ही माही फिल्म्स ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
फिल्म के प्रोड्यूसर मोहित साहू ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि जानकी, जिसे पहले 13 जून को रिलीज किया जाना था, अब 21 नवंबर को दर्शकों के सामने आएगी। खास बात यह है कि फिल्म एक नहीं बल्कि पूरे 9 भाषाओं—हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, उड़िया, भोजपुरी, बंगाली, गुजराती, सिंधी, तेलुगू और तमिल—में रिलीज की जाएगी, जिससे इसकी पहुंच और भी व्यापक हो जाएगी।
फिल्म जानकी – चैप्टर 1 में अनिकृति चौहान मुख्य किरदार जानकी के रूप में नजर आएंगी और उनके साथ दिलेश साहू रघु की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। इनके अलावा जीत शर्मा, नीरज उइके, नितीन ग्वाला, अमित गोस्वामी, सुमित्रा साहू, अनुनय शर्मा, दीवाना पटेल, मोहित जोशी, पप्पू चंद्राकर, तेजराम साहू और अमर दास लहरे भी फिल्म का हिस्सा हैं।
इस फिल्म का निर्माण और एक्शन डिजाइन मोहित साहू ने किया है, जबकि गजेन्द्र देवांगन, आशीष कुमार गोयल और रवि माहवार इसके को-प्रोड्यूसर हैं। निर्देशन और कहानी की जिम्मेदारी कौशल उपाध्याय ने संभाली है। फिल्म के एडिटर गौरांग त्रिवेदी हैं और संगीत तोषांत कुमार व मोनिका वर्मा ने तैयार किया है। वहीं, गायकी में कैलाश खेर, शान, जावेद अली, देव नेगी, नक्श अजीज और मोनिका वर्मा ने अपनी आवाज देकर फिल्म को और भी खास बना दिया है।
अब देखना यह होगा कि ओटीटी रिलीज के बाद ‘जानकी’ दर्शकों का कितना दिल जीत पाती है।

