संवर रहा है यूपी के युवाओं का भविष्य—CM योगी की फ्लैगशिप योजनाओं से युवा उद्यमिता को मिली नई रफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की युवा-केंद्रित नीतियों ने स्व-रोजगार, कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्र में एक नई तेजी ला दी है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, ओडीओपी और दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जैसी फ्लैगशिप योजनाओं ने न केवल बेरोजगारी को कम किया है, बल्कि राज्य के युवाओं को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा के लिए मजबूत प्लेटफॉर्म भी दिया है।

नए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में हजारों युवा उद्यमी और स्टार्टअप खड़े हुए हैं, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं और राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 21 से 40 वर्ष तक के युवाओं को 5 लाख रुपये तक ब्याज-मुक्त ऋण, 10 प्रतिशत मार्जिन मनी बोनस और इनोवेशन पर फ्री मेंटरशिप दी जा रही है। सरकार का लक्ष्य 2025–26 तक 1.70 लाख से अधिक उद्यमियों को सहायता प्रदान करना है, जिनमें से बड़ी संख्या को लाभ मिल चुका है।

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट यानी ओडीओपी योजना ने यूपी की पहचान वैश्विक स्तर पर और मजबूत की है। इस योजना के तहत युवाओं को अपने ही जिलों के पारंपरिक उत्पादों पर आधारित व्यवसाय को बढ़ाने के लिए विशेष प्रोत्साहन मिल रहा है। 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर, निर्यात-लिंक्ड सब्सिडी और शुरुआती 1000 दिनों तक लाइसेंस-मुक्त संचालन ने युवाओं को बड़ा सहारा दिया है। इस योजना की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यूपी अब 77 जीआई टैग के साथ देश में शीर्ष पर है।

सीएम युवा कंक्लेव एक्सपो 2025 जैसे आयोजनों ने इस अभियान को नई गति दी है। इस कार्यक्रम से 5000 से अधिक बिजनेस लीड्स मिले, जिनमें से 200 से ज्यादा आवेदन उद्यमों में बदल चुके हैं। वहीं नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेलों में यूपी के उत्पादों को मिली प्रमुखता ने निवेशकों का रुझान बढ़ाया है और युवाओं को वैश्विक मंचों से जुड़ने का अवसर मिला है।

ग्रामीण इलाकों में एनआरएलएम और दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य विकास योजना ने युवाओं के लिए स्वरोजगार और कौशल विकास के बड़े रास्ते खोले हैं। तकनीकी विश्वविद्यालयों के इंक्यूबेशन सेंटर भी नए स्टार्टअप को फंडिंग, प्रशिक्षण और मार्केट एक्सेस उपलब्ध करा रहे हैं।

योगी सरकार की ये पहलें सिर्फ रोजगार नहीं दे रहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा रही हैं। युवा उद्यमिता की यह लहर आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश को आर्थिक महाशक्ति के रूप में मजबूती से स्थापित करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *