अयोध्या में भव्य ध्वजारोहण से उमड़ी आस्था की लहर — दिलीप जायसवाल बोले, सनातन समाज को मिली नई ऊर्जा

पटना। अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में हुआ भव्य ध्वजारोहण सिर्फ मंदिर नगरी ही नहीं, बल्कि बिहार से लेकर पूरे देश के लोगों के दिलों में आस्था और उत्साह की नई रोशनी जगा गया है। पटना में मीडिया से बात करते हुए बिहार भाजपा अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस आयोजन को सनातन समाज के लिए एक ऐतिहासिक और ऊर्जावान क्षण बताया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन और समारोह में शामिल होने से करोड़ों लोगों के मन में उत्साह और भक्ति की लहर दौड़ पड़ी है। राम मंदिर निर्माण के समय जैसे हर घर में आस्था की नई रोशनी जली थी, आज का ध्वजारोहण उसी भावना को और मजबूत करता है, जिससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा और विश्वास का संचार हो रहा है।

अयोध्या की भव्य तैयारियों और भक्तिमय माहौल की तस्वीरें बिहार के शहरों तक पहुंचीं, जहां पटना, भागलपुर, दरभंगा और गया में लोगों ने टीवी और मोबाइल पर कार्यक्रम लाइव देखा और दीप जलाकर अपनी खुशी जताई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अयोध्या में उठने वाला हर कदम सीधे दिलों को छूता है।

जायसवाल ने इसे राजनीति से परे, राष्ट्र की सांस्कृतिक आत्मा से जुड़ा भावनाओं का पर्व बताया और कहा कि इस भव्यता ने हर भारतीय के मन में गर्व और अपनापन की भावना को और गहरा कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *