उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में दीपावली के दूसरे दिन एक भक्त का निधन हो गया। भस्म आरती शुरू होने से पहले ही सौरभ राज सोनी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्राण निकलने से पहले उन्होंने एक स्टेटस लगाया था, जिसमें लिखा था, “दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं…”
घटना सोमवार सुबह महाकाल मंदिर के गेट नंबर एक के पास हुई। अचानक हार्ट अटैक से गिरते ही वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सौरभ हर सोमवार महाकाल की भस्म आरती में शामिल होते थे और दीपावली के दिन भी दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने व्हाट्सएप पर स्टेटस साझा किया था, जिसमें लिखा था कि मिट्टी का शरीर है, सांसें सारी उधार हैं, दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं।
जानकारी के अनुसार, सौरभ सोनी फ्रीगंज में विनायक कैफे चलाते थे और बाबा महाकालेश्वर के अनन्य भक्त थे। उनकी भक्ति और नियमित भस्म आरती में शामिल होने की आदत ने उन्हें मंदिर के अन्य श्रद्धालुओं के बीच खास बना दिया था।

