खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में होटल गौतम रिसोर्ट्स से जुड़ा मामला अब और भी गंभीर होता नजर आ रहा है। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे होटल के सर्वेंट क्वार्टर में खाना खाने के बाद नौ लोग अचानक गंभीर रूप से बीमार हो गए थे, जिन्हें आनन-फानन में ग्वालियर रेफर किया गया, जहां अब तक तीन कर्मचारियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
अब सामने आया है कि इसी होटल में कैबिनेट बैठक के सिलसिले में करीब पंद्रह वरिष्ठ अधिकारियों के लिए कमरे पहले से बुक किए गए थे। ऐसे में अगर यही खाना मेन किचन में तैयार होकर मुख्य रिसॉर्ट में ठहरे मेहमानों या अधिकारियों को परोसा जाता तो यह हादसा एक बड़ी त्रासदी में बदल सकता था। राहत की बात यह रही कि यह घटना सिर्फ सर्वेंट क्वार्टर तक ही सीमित रही। फिलहाल घटना स्थल वाले एरिया को सील कर दिया गया है।
फूड प्वाइजनिंग से तीन कर्मचारियों की मौत के मामले में होटल मैनेजमेंट के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। छतरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य पटले ने बताया कि एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और खाने के साथ-साथ मृतकों के विसरा के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जो भी वैधानिक कार्रवाई बनती होगी, उसे जल्द से जल्द अमल में लाया जाएगा।

