सिरप कांड का मास्टरमाइंड पहुंचा जेल — कोर्ट में पेशी के बाद मीडिया कैमरों के सामने यूं दिखाया हाथ

मध्य प्रदेश के चर्चित सिरप कांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। 10 दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद आखिरकार मुख्य आरोपी और दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वो पल — जब कोर्ट से बाहर निकलते हुए आरोपी ने मीडिया कैमरों के सामने हाथ दिखाया।

छिंदवाड़ा में हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया था। कोल्ड्रिफ सिरप पीने से 24 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन, दवा लिखने वाले डॉक्टर प्रवीन सोनी और अन्य तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। चार आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि रंगनाथन को पुलिस ने तमिलनाडु से गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा लाया था।

10 अक्टूबर को उसे पहली बार परासिया कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद अदालत ने उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था। इस दौरान एसआईटी ने उससे कई घंटों तक पूछताछ की, महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत जुटाए। रिमांड खत्म होने के बाद आज रंगनाथन को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

एसडीओपी जितेंद्र जाट ने बताया कि जांच में पाया गया कि जिस जगह पर सिरप का उत्पादन हो रहा था, वहां दवा निर्माण के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। यही इस पूरे मामले की सबसे बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।

जब पुलिस रंगनाथन को कोर्ट से बाहर लेकर आई, तो कैमरों की फ्लैश लाइट्स के बीच वो काली टीशर्ट और मास्क पहने नजर आया। मीडिया के कैमरे की तरफ देखते हुए उसने हाथ उठाकर कुछ पल के लिए दिखाया — मानो कोई संदेश देना चाहता हो। ये दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस अब इस केस की अगली कड़ी की जांच में जुटी है। वहीं, जनता का गुस्सा अब भी बरकरार है — क्योंकि 24 मासूम जिंदगियों की कीमत किसी सज़ा से भी पूरी नहीं हो सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *