रेप का आरोपी भोपाल और रायसेन में घूम रहा था और पुलिस… शॉर्ट एनकाउंटर में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने उठाए सवाल, जांच की मांग

मध्य प्रदेश के रायसेन में 6 साल की बच्ची से रेप का आरोपी सलमान पकड़ा जा चुका है। भागने के प्रयास में पुलिस ने हाफ एनकाउंटर करते हुए उसे पैर में गोली भी लगाई।

अब इस एनकाउंटर को लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है। पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने शुक्रवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस “शॉर्ट एनकाउंटर” की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

पीसी शर्मा ने सवाल उठाया कि आरोपी घटना के बाद भोपाल और रायसेन में खुलेआम घूमता रहा, लेकिन पुलिस और प्रशासन उसे पकड़ नहीं पाया। अचानक गाड़ी का टायर पंचर हुआ और शॉर्ट एनकाउंटर हुआ, इसमें कई सवाल उठते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन की लापरवाही साफ नजर आ रही है।

पूर्व मंत्री ने आरोपी को सजा के मामले में भी सख्त रुख अपनाया और कहा कि ऐसे हैवान को फांसी की सजा भी कम है। उन्होंने कहा कि जिस तरह अरब देशों में जघन्य अपराधियों को सार्वजनिक रूप से कड़ी सजा दी जाती है, वैसी ही सजा इस दरिंदे को मिलनी चाहिए थी।

गौरतलब है कि रायसेन में 21 नवंबर को 6 साल की बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने आरोपी सलमान ने जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया था। घटना के करीब 6 दिन बाद आरोपी को भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र के एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में सलमान ने कबूल किया कि 21 नवंबर की रात वह गौहरगंज के पांजरा इलाके में बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद जंगल के रास्तों से भागकर भोपाल पहुंच गया था। पुलिस ने उस पर पहले ही 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *