मां की हत्या कर खुद थाने पहुंचा बेटा, दिल दहला देने वाली कहानी सुन सन्न रह गई पुलिस

गाजियाबाद के मोदीनगर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शुक्रवार देर रात एक युवक खुद थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी ही मां की हत्या कर दी है। यह सुनते ही पुलिसकर्मी हैरान रह गए और तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू की गई।

पूरा मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र के फफराना रोड स्थित जनता कॉलोनी का है। यहां रहने वाले वेद प्रकाश आबकारी विभाग से दरोगा पद से रिटायर हुए थे, जिनका कुछ समय पहले निधन हो चुका है। उनके परिवार में पांच बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है, और एक बेटा राहुल शर्मा है।

राहुल अपनी पत्नी, मां और बेटे के साथ रहता था और लंबे समय से उसका अपनी मां मधु से विवाद चल रहा था। मां अपनी पेंशन की रकम बेटियों को देती थीं, जिस बात को लेकर राहुल नाराज रहता था। उसे यह भी आशंका थी कि कहीं मां मकान भी बेटियों के नाम न कर दें।

5 दिसंबर को राहुल ने पहले अपनी पत्नी को मायके भेज दिया और अगले दिन दोपहर करीब साढ़े बारह बजे घर में रखे दरांत से मां पर हमला कर दिया। उसने मां का गला काट दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हत्या के बाद राहुल काफी देर तक मां के शव के पास ही बैठा रहा और फिर खुद थाने पहुंचकर बोला कि साहब मैंने अपनी मां की हत्या कर दी है, घर में लाश पड़ी है। आरोपी के यह शब्द सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कमरे में खून फैला हुआ था। पुलिस ने घर को सील कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या में इस्तेमाल किया गया खून से सना दरांत भी बरामद किया। फिलहाल आरोपी राहुल हिरासत में है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *