“पूरा बिहार कर रहा है प्रधानमंत्री मोदी का आभार” — उपेंद्र कुशवाहा ने जताई खुशी, कहा- इस दौरे से पूरा होगा बिहार का सपना

बिहार चुनाव 2025 की सरगर्मी चरम पर है। दोनों चरणों का नामांकन खत्म हो चुका है और अब मैदान में उतर चुके हैं तमाम बड़े चेहरे। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 24 अक्टूबर को बिहार के दौरे पर आने वाले हैं, और इस दौरे को लेकर पूरे प्रदेश में जबरदस्त उत्साह है।

आरएलपी प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी के दौरे पर खुशी जताते हुए कहा — “जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आते हैं, वे यहां के लोगों के लिए कुछ न कुछ लेकर जाते हैं। इस बार भी बिहार की जनता उनके स्वागत को तैयार है। प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास के लिए जो काम किए हैं, उसके लिए पूरा बिहार उनका आभार व्यक्त कर रहा है।”

कुशवाहा ने कहा कि चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद अहम है। “बिहार को लेकर प्रधानमंत्री की जो भावना है, वह इस दौरे से और स्पष्ट होगी। उनकी हर यात्रा बिहार के विकास की नई राह खोलती है।”

इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा अपनी पत्नी स्नेह लता के चुनाव प्रचार के लिए सासाराम में मौजूद थे, जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं।

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर में जोरदार तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री 24 अक्टूबर को दुधपुरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उससे पहले वे कर्पूरी ग्राम जाकर भारत रत्न और जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक निवास पर बनी स्मृति भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

एनडीए गठबंधन के सभी दल इस दौरे को लेकर जोश में हैं। भाजपा, जदयू और सहयोगी दलों के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की रैली को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं।

अब सबकी नजरें कल के दिन पर टिकी हैं — जब बिहार की धरती पर गूंजेगी प्रधानमंत्री की आवाज़ और तय होगी बिहार चुनाव की नई दिशा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *