पुलिस की तत्परता से बची युवक की जान, TI ने दिखाई इंसानियत

नागदा (उज्जैन)। मध्य प्रदेश के उज्जैन से पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है, जहां थाना प्रभारी ने समय रहते एक युवक की जान बचा ली। बताया जा रहा है कि युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, लेकिन मौके पर पहुंचे टीआई ने उसे तुरंत फंदे से नीचे उतारकर सीपीआर दिया, जिससे उसकी सांसें वापस लौट आईं। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह वीडियो उज्जैन की नागदा पुलिस द्वारा जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार नागदा थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी गश्त पर थे, तभी एक पिता घबराए हुए हालत में दौड़ते हुए उनके पास पहुंचा और बताया कि उसके बेटे ने फांसी लगा ली है। यह सुनते ही टीआई बिना देर किए मौके पर पहुंचे।

घटनास्थल पर पहुंचते ही टीआई अमृतलाल गवरी ने दरवाजा तोड़ा और युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। उस वक्त परिजन युवक को मृत समझकर रोने लगे थे, लेकिन टीआई ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए युवक की जांच की और तुरंत सीपीआर देना शुरू कर दिया।

सीपीआर के कुछ ही समय बाद युवक की सांसें लौट आईं, जिसके बाद उसे आनन-फानन में रतलाम अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल युवक का इलाज जारी है और उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। युवक का नाम धैर्य यादव बताया जा रहा है।

इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस और थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी का आभार व्यक्त किया है। हालांकि युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण फिलहाल सामने नहीं आ पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *