अतरी में गरजे सीएम योगी — बोले, अब बिहार का नौजवान मस्त होगा और माफिया पस्त!

बिहार चुनावी माहौल के बीच अतरी विधानसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीए प्रत्याशी रोमित कुमार के समर्थन में जोरदार जनसभा की, जहाँ उन्होंने विपक्ष पर तीखे वार किए और जनता से एनडीए के पक्ष में भारी मतदान की अपील की। योगी ने कहा — “बिहार अब लालटेन की धुंधली रोशनी नहीं, एलईडी के उजाले में चमकने को तैयार है। जब एनडीए की सरकार बनेगी, तो बिहार का नौजवान रोजगार पाएगा और अपराधी सीधे जेल जाएगा।”

उन्होंने मंच से कहा कि यह वही पावन धरा है जिसने भगवान महावीर को जन्म दिया, महात्मा बुद्ध को ज्ञान दिया, देश को प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और लोकनायक जयप्रकाश नारायण जैसे महानायक दिए। लेकिन राजद और कांग्रेस ने इसी गौरवशाली बिहार को अंधकार में धकेल दिया। नालंदा विश्वविद्यालय और आर्यभट्ट की भूमि, जो कभी ज्ञान की ज्योति से जगमगाती थी, लालटेन युग की राजनीति ने उसे धुंधला कर दिया।

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और राजद के शासन में बिहार नरसंहार, अपहरण, जातीय संघर्ष और अराजकता का गढ़ बन गया था। 60 से ज़्यादा नरसंहार और 30 हज़ार से अधिक अपहरण — यही था जंगलराज का चेहरा। व्यापारी असुरक्षित थे, बेटियाँ घर से निकलने में डरती थीं। उन्होंने तंज कसा कि ये वही लोग हैं जो गरीब का राशन और पशुओं का चारा तक खा गए।

योगी आदित्यनाथ ने अपनी बुलडोजर पॉलिसी की बात करते हुए कहा — “उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों की हड्डी-पसली एक हो चुकी है। बुलडोजर चला तो माफिया पस्त और नौजवान मस्त हो गया। अब बिहार को भी यही रास्ता अपनाना होगा, जहाँ सुशासन और विकास हो, अपराध और भ्रष्टाचार नहीं।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज भारत मजबूर नहीं, बल्कि मजबूत राष्ट्र बन चुका है। योगी बोले — “जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल गलती से पाकिस्तान में गिरी, तो उनकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई थी। आज का भारत किसी की धमकी नहीं सुनता — अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाएगा, तो भारत उसके घर में घुसकर इलाज करेगा। यह नया भारत है, मोदी जी का भारत।”

गरीबों की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए योगी बोले — “मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ को स्वास्थ्य बीमा, 12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि और 4 करोड़ गरीबों को घर दिया है। कांग्रेस के समय 50 हजार रुपये देने पर भी गैस नहीं मिलती थी, आज हर गरीब मां के घर में चूल्हा जल रहा है। यही एनडीए का सुशासन है।”

योगी ने आगे कहा कि जो कभी भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, आज वही भव्य राममंदिर देखकर चुप हैं। उन्होंने कहा — “कांग्रेस ने श्रीराम को झूठ कहा, आरजेडी ने राम रथ यात्रा रोकी, लेकिन भक्तों ने कहा था ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’ और आज अयोध्या में रामलला विराजमान हैं।”

उन्होंने अयोध्या के विकास कार्यों का ज़िक्र करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, निषादराज रैन बसेरा और माता शबरी रसोई श्रद्धा और समरसता के प्रतीक हैं। सीतामढ़ी में माता जानकी का भव्य मंदिर निर्माणाधीन है, और 6155 करोड़ की लागत से बन रहा राम-जानकी मार्ग अयोध्या और सीतामढ़ी को विकास और विरासत के सेतु से जोड़ेगा।

सभा के अंत में सीएम योगी ने जनता से कहा — “बिहार का भविष्य खानदानी माफिया और अपराधियों के हाथ में नहीं होना चाहिए। बिहार को विकास, सुशासन और सम्मान चाहिए, और ये केवल एनडीए दे सकता है। अब बिहार का नौजवान मस्त होगा और अपराधी पस्त — यही है नए बिहार की पहचान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *