एक ‘SIR’ ऐसा भी… अंधेरा छाया तो टॉर्च की रोशनी में फॉर्म भरता नजर आया ड्यूटी का सच्चा सिपाही, प्रशासन ने तुरंत पहुंचाई बिजली

खंडवा। मध्य प्रदेश में चल रही SIR प्रक्रिया के बीच खंडवा से ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने फिर साबित कर दिया कि जमीनी स्तर पर काम करने वाले BLO ही असल व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। खंडवा के सरोजिनी नायडू वार्ड क्रमांक 11 में अंधेरा हो जाने के बाद भी जब लोग फॉर्म भरने के लिए आए, तो वहां मौजूद BLO ने हार नहीं मानी। उन्होंने मोबाइल और टॉर्च की रोशनी में एक-एक मतदाता की मदद की और उनके फॉर्म भरकर दिए।

BLO ममता जाजोरिया और उनकी दो साथी पूरे दिन लोगों के घर-घर जाकर फॉर्म जमा करवाती हैं, और शाम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठकर ऑनलाइन अपडेट करती हैं। यह पीएचसी नया बना हुआ है, लेकिन अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं लगा था। बावजूद इसके, उन्होंने लोगों को मना नहीं किया। कई मतदाता फॉर्म भरना नहीं जानते थे, तो उन्होंने खुद फॉर्म भरकर उन्हें दिया ताकि किसी को परेशानी न हो। क्योंकि 4 तारीख तक सारे फॉर्म जमा करने जरूरी हैं और समय बहुत कम बचा है।

यह दृश्य सामने आने के बाद खंडवा कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लिया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली की व्यवस्था कराई। BLO और आसपास के लोगों ने प्रशासन की इस जल्द कार्रवाई की सराहना की।
यह सिर्फ एक कहानी नहीं… यह उन हजारों जमीनी कर्मचारियों की मेहनत का सबूत है, जो रोशनी हो या अंधेरा—अपनी ड्यूटी पूरी शिद्दत से निभाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *