गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। धरनावदा गांव में रविवार शाम खेतों में काम करते वक्त एक 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। महज कुछ ही पलों में मेहनतकश युवक की जिंदगी मशीन के ब्लेड में समा गई और उसका सपना, उसका जीवन सब खत्म हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम मोहित धाकड़ था। वह अपने दोस्त के साथ खेत पर रोटावेटर चलाने गया था। मोहित का दोस्त ट्रैक्टर चला रहा था, जबकि मोहित पीछे से ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। तभी उसका पैर अचानक फिसल गया और वह सीधे ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर में जा फंसा। अगले ही पल मशीन के तेज ब्लेड ने मोहित को बुरी तरह घायल कर दिया। उसका सिर और हाथ पूरी तरह से कट चुके थे, और उसने मौके पर ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
हादसे की चीखें पूरे खेत में गूंज उठीं। आसपास के लोग भागकर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। शाम करीब 6 बजे की इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। सूचना मिलने पर धरनावदा पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।
मोहित दो भाइयों में सबसे बड़ा था और परिवार की खेती-बाड़ी की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। उसकी अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। गांव में हर आंख नम है और घर में मातम पसरा हुआ है।

