Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की गर्मी के बीच दरभंगा से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे मिथिला क्षेत्र में गुस्से की लहर पैदा कर दी है। दरभंगा के अलीनगर में हुए एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान यूपी के बलिया से आईं बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मंच पर एक ऐसी हरकत कर दी जिसने लोगों की भावनाओं को झकझोर दिया।
कार्यक्रम में मिथिला की परंपरा के अनुसार उनका स्वागत ‘पाग’ पहनाकर किया गया — जो यहां सम्मान और संस्कृति का प्रतीक मानी जाती है। लेकिन जैसे ही उन्हें पाग पहनाई गई, उन्होंने मंच से कहा, “हम बलिया से आए हैं, ये पाग क्या है?” जब लोगों ने जवाब दिया कि “ये मिथिला का सम्मान है”, तो उन्होंने पाग उतारकर मंच से फेंक दी और कहा — “नहीं, मिथिला का सम्मान ये नहीं… ये हैं मैथिली ठाकुर।”
उनकी यह हरकत कुछ ही मिनटों में कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। पूरे मिथिला में इस बयान और व्यवहार को अपमानजनक बताया जा रहा है।
अब इस मुद्दे पर कांग्रेस भी बीजेपी पर जमकर बरसी है। कांग्रेस ने एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा — “BJP विधायक केतकी सिंह ने चुनावी रैली में पाग को फेंककर मिथिला की मान-मर्यादा और सांस्कृतिक मूल्यों का अपमान किया है। ‘पाग’ मिथिला की पहचान है, सम्मान है, स्वाभिमान है। इसका तिरस्कार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये BJP की उसी घटिया सोच का नतीजा है, जहां चुनावी फोटोबाजी के लिए संस्कारों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं। इस पाप के लिए मिथिलावासी माफ नहीं करेंगे।”
दरभंगा और आसपास के जिलों में इस घटना को लेकर लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय नेताओं ने इसे मिथिला की संस्कृति पर हमला बताया है। फिलहाल, यह मामला चुनावी माहौल में बीजेपी के लिए नई मुश्किलें खड़ी करता नज़र आ रहा है।

