इस बार NDA 225 सीटें पार करेगी…’, समस्तीपुर में बोलीं सांसद शांभवी चौधरी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक माहौल और भी गर्माता जा रहा है। इसी बीच समस्तीपुर में आयोजित एक जनसभा में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने एनडीए की प्रचंड जीत का दावा किया।
उन्होंने कहा— “जनता पूरी तरह एनडीए के साथ है, और इस बार गठबंधन ऐतिहासिक बहुमत हासिल करेगा। हमें पूरा भरोसा है कि बिहार में एनडीए 225 सीटों का आंकड़ा पार करेगी।”

शांभवी चौधरी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों का ज़िक्र करते हुए कहा कि पिछले दो दशकों में बिहार ने बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है।
उन्होंने कहा— “नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डबल इंजन के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊँचाइयाँ छुई हैं। आज हर गांव तक सड़कें पहुँची हैं, हर घर में बिजली है और हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यही है एनडीए की असली ताकत।”

सभा में जोश से भरे माहौल के बीच सांसद ने यह भी कहा कि इस बार महिलाएं और युवा एनडीए की जीत में निर्णायक भूमिका निभाने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा— “महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो योजनाएँ लागू की गईं, उन्होंने हर घर का माहौल बदल दिया है। आज महिलाएँ सशक्त हैं, आत्मविश्वासी हैं, और वे जानती हैं कि उनके अधिकारों की रक्षा एनडीए सरकार ही कर सकती है।”

शांभवी चौधरी ने युवाओं को लेकर कहा— “बिहार के युवा अब अवसर और रोजगार की उम्मीद एनडीए से ही देखते हैं। वे जानते हैं कि बिहार का भविष्य अब विकास की रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है।”

सभा के अंत में माहौल गूंज उठा— “नीतीश-मोदी जिंदाबाद, NDA फिर एक बार!”
समस्तीपुर की इस जनसभा ने एक बात साफ कर दी— बिहार की हवा इस बार पूरी तरह एनडीए के पक्ष में बह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *