अपने बेटे से तेरा संबंध बनवाऊंगी कहने की धमकी, स्टेटस विवाद में महिला ने फांसी लगाकर दी जान

कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मोबाइल स्टेटस को लेकर पड़ोसियों की अभद्रता से परेशान एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह पूरा मामला ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के कटरिया गांव का है, जहां सुबह करीब 8 बजे एक स्टेटस को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते मामला गंभीर हो गया।

बताया जा रहा है कि महिला ने अपने मोबाइल पर एक स्टेटस लगाया था, जिसको लेकर पड़ोस का युवक शिवम चौधरी उससे अभद्रता करने लगा। आरोप है कि युवक की मां ने महिला को न सिर्फ अपमानित किया, बल्कि उसे अपने बेटे के साथ संबंध बनवाने और साथ रखने जैसी आपत्तिजनक बातें कहीं। इतना ही नहीं, नग्न कर घुमाने की धमकी भी दी गई और उसके साथ बेहद अपमानजनक व्यवहार किया गया।

इस घटना से मानसिक रूप से टूट चुकी महिला कमरे में चली गई और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतिका के दो छोटे बच्चे हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि 25 वर्षीय सलमा का सुबह मोबाइल स्टेटस को लेकर पड़ोस के युवक से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *