पटना। पटना में 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नीतीश कुमार के कार्यक्रम के कारण गांधी मैदान और उसके आसपास के इलाकों में सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक आम वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को ही एंट्री दी जाएगी। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि जनता की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके के लिए एक विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, जिसे सुबह से ही लागू कर दिया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले लोगों का प्रवेश गांधी मैदान के गेट नंबर 7, 8, 9 और 10 से होगा, जबकि मीडिया के लिए गेट नंबर 11 तय किया गया है।
नीतीश कुमार गुरुवार सुबह 11:30 बजे गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण से ठीक एक दिन पहले जदयू विधायक दल की बैठक सीएम हाउस में आयोजित की गई, जिसमें नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधान मंडल दल का नेता चुन लिया गया। नव-निर्वाचित विधायकों ने उन्हें बधाई दी और माना जा रहा है कि जदयू कोटे से करीब 13 मंत्रियों की सूची भी अंतिम चरण में है।
आज दोपहर 3:30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक भी होगी और इसी के चलते दिनभर पटना की राजनीतिक हलचल तेज बनी रहेगी। ट्रैफिक प्लान के कारण शहर के कई रास्तों पर डायवर्जन लगाया गया है, इसलिए अगर आप पटना में हैं, तो घर से निकलने से पहले रूट जरूर चेक कर लें, क्योंकि गांधी मैदान से जुड़े कई रास्तों पर प्रतिबंध लागू रहेगा।

