हिमाचल में दर्दनाक हादसा — चलते बस पर गिरा पहाड़, 18 की मौत, रेस्क्यू जारी

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले से इस वक्त एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। झंडूता इलाके में अचानक हुए भूस्खलन ने एक चलती बस को अपनी चपेट में ले लिया। पहाड़ी से गिरा भारी मलबा सीधे बस के ऊपर जा गिरा, जिससे बस में सवार यात्री भी मलबे में दब गए। बताया जा रहा है कि बस में कुल 30 लोग सवार थे। अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि राहत और बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी है।

यह हादसा मरोतन से घुमारवीं जा रही संतोषी निजी बस के साथ हुआ। बरठीं के भल्लू पुल के पास शाम करीब 7:30 बजे, लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण पहाड़ दरकने लगे और अचानक बस के ऊपर मलबा गिर पड़ा। मलबा इतनी तेजी और ताकत से गिरा कि बस की छत उड़कर खड्ड के किनारे जा पहुंची और पूरा मलबा बस के ऊपर आ गिरा। देखते ही देखते बस पूरी तरह मलबे में दब गई और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई।

अब तक बचाव दलों ने बस के अंदर से 18 लोगों के शव निकाले हैं। दो बच्चियों और एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जो यात्री घायल अवस्था में मिले, उन्हें तुरंत बरठीं के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।

इस भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा गया कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए हादसे में जान-माल की हानि से वे दुखी हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और घोषणा की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस भूस्खलन की खबर ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है। एक प्राइवेट बस के मलबे में दब जाने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला है और कई अन्य के अभी भी फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से जारी है और अधिकारियों को पूरी मशीनरी झोंकने के निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री लगातार स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हैं और पूरे बचाव अभियान की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवारों को शक्ति देने की प्रार्थना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *