भोपाल। राजधानी भोपाल के रातीबड़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से दो नाबालिग छात्रों के लापता होने के मामले में पुलिस जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार दोनों छात्र नौवीं कक्षा में पढ़ते हैं और स्कूल प्रबंधन ने उन्हें सिगरेट पीते हुए पकड़ लिया था। अनुशासनात्मक कार्रवाई के डर से दोनों छात्र विद्यालय से भाग गए।
स्कूल से निकलने के बाद दोनों छात्रों का कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि सिगरेट पीने पर पकड़े जाने के बाद दोनों घबरा गए थे और इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों छात्रों का रूट मैप तैयार किया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किस दिशा में गए और किस रास्ते से बाहर निकले।
पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैं, जिनमें दोनों छात्रों की गतिविधियां साफ दिखाई दे रही हैं। रातीबड़ थाने की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही दोनों छात्रों को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा। इस पूरे मामले में पुलिस परिजनों के लगातार संपर्क में है और उन्हें हर अपडेट दी जा रही है। वहीं, स्कूल प्रशासन और परिजनों में छात्रों की सलामती को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है।

