जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले से बचाने का डर दिखाकर 76 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस केस में एमपी साइबर सेल ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें रिमांड पर लेकर साइबर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।
यह पूरा मामला संजीवनी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां जालसाजों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर एक बुजुर्ग को फोन किया और उन्हें ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस में फंसाने की धमकी दी। आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट का खाता बताकर पीड़ित से अपने अकाउंट में रकम ट्रांसफर करवाई और भरोसा दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट और क्राइम ब्रांच के नकली दस्तावेज भी भेजे।
ठगों ने बुजुर्ग को यह कहकर डरा दिया कि उसका नाम ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़े लोगों के साथ सामने आया है, जिससे घबराकर पीड़ित ने 24 नवंबर को एक ही बार में 76 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। मामले की शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लखनऊ से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अब कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पूरे गिरोह और उसके सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

