महागठबंधन का टायर पंचर हो गया!” — बिहार चुनाव पर दिलीप जायसवाल का तगड़ा हमला, राहुल गांधी पर साधा निशाना

Bihar Elections 2025: बिहार की सियासत इन दिनों अपने चरम पर है। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है — कुल 2443 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था, जिनमें से 467 के नामांकन रद्द हो गए। अब पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होना है। इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान बिहार की चुनावी गर्मी को और बढ़ा गया है।

पटना में मीडिया से बात करते हुए जायसवाल ने कहा — “हमने आपसी समन्वय और संगठन की मजबूती के साथ सबसे पहले सीटों का बंटवारा किया। बीजेपी मजबूती के साथ मैदान में है और जनता साफ देख रही है कि कौन-सा गठबंधन टिकाऊ है। जनता का भरोसा हमारे साथ है।”

उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा — “वहां तो सिर फुटव्वल मचा हुआ है। उनके नेता खुद कह रहे हैं कि दिल्ली में बड़े डॉक्टर हैं — यानी उन्हें अपने ही नेताओं पर भरोसा नहीं है। जनता अब समझ चुकी है और उन्हें हराने का मन बना लिया है।”

इसके बाद दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन पर करारा वार करते हुए कहा — “इन लोगों ने SIR और वोट चोरी का मुद्दा उठाया, लेकिन जनता ने उनकी हवा निकाल दी। उनका टायर तो पहले ही पंचर हो गया है।”

उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा — “SIR की यात्रा निकालने के बाद राहुल गांधी विदेश घूमने निकल गए। यह लोग देश की नहीं, बल्कि घुसपैठियों की चिंता करने निकले थे। लेकिन अब जनता उनकी असली मंशा समझ चुकी है।”

जायसवाल के इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है। बीजेपी जहां अपने आत्मविश्वास के चरम पर दिख रही है, वहीं महागठबंधन के भीतर की कलह ने विपक्ष की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
बिहार की राजनीति अब पूरी तरह गरमा चुकी है — और हर पार्टी अपनी “यात्रा” को जीत में बदलने के लिए जी-जान लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *