मध्य प्रदेश बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने साफ कहा था कि वे 2029 का लोकसभा चुनाव हर हाल में लड़ेंगी, लेकिन अब टीकमगढ़ दौरे पर पहुंचकर उन्होंने अपने बयान से पूरी तरह पलटी मार दी है। उमा भारती ने कहा कि अब वे तभी चुनाव लड़ेंगी जब पार्टी का आदेश होगा। और अगर लड़ेंगी, तो सिर्फ झांसी लोकसभा सीट से, वो भी तब जब वर्तमान सांसद अनुराग शर्मा को कोई आपत्ति न हो। उनके इस बदले वक्तव्य से राजनीतिक गलियारों में नई चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
इसी बीच उमा भारती ने IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान पर भी सख्त प्रतिक्रिया दी। ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर दिए गए आपत्तिजनक कमेंट पर उन्होंने कहा कि यह वाणी का गलत और असंयमित प्रयोग है, जिसकी वे घोर निंदा करती हैं। उमा ने साफ कहा कि ऐसे मामलों में सरकार को कानूनी कार्रवाई पूरी कड़ाई से करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि समाज पहले से ही संवेदनशील दौर से गुजर रहा है, ज्वलनशीलता बढ़ रही है, और ऐसे में पढ़े-लिखे लोगों को अपनी वाणी पर संयम रखना ही पड़ेगा।
उमा भारती के इन दो बड़े बयानों ने चुनावी माहौल को और गरम कर दिया है… अब आगे उनके अगले कदम पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

