भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन के बीच आज एक अहम मुलाकात हुई। बुधवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरुगन मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य की विकास योजनाओं और नई पहलों पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री को राज्य सरकार की हाल की उपलब्धियों से अवगत कराया और बताया कि कैसे मध्य प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने उज्जैन में शुरू होने वाले आकाशवाणी केंद्र के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की और केंद्र सरकार से इस परियोजना को शीघ्र पूर्ण करने के लिए सहयोग का अनुरोध किया।
डॉ. यादव और डॉ. मुरुगन के बीच दूरदर्शन समाचार की ओर से भोपाल में दिसंबर में आयोजित होने वाले डी.डी. कॉन्क्लेव को लेकर भी बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल राज्य की मीडिया और संचार क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित होगा बल्कि प्रदेश की सकारात्मक छवि को देशभर में प्रसारित करने का अवसर भी देगा।
यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और दोनों नेताओं ने राज्य के विकास और जनसंचार क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में मिलकर काम करने का संकल्प व्यक्त किया।

