मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीपीएसी के स्थापना दिवस समारोह-2025 का शुभारंभ करते हुए उत्कृष्ट वाहिनियों, बाढ़ राहत दलों, खिलाड़ियों, पुलिस मॉडर्न स्कूलों और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया, जहाँ सेवा, समर्पण और शौर्य की मिसाल देखने को मिली।
श्रेष्ठता का सम्मान: वाहिनियों और जवानों की उपलब्धियाँ
उत्तम वाहिनी का पुरस्कार 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ को मिला, जिसे सेनानायक प्राची सिंह ने ग्रहण किया, अतिउत्तम वाहिनी का सम्मान 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर को मिला जिसे सेनानायक नेपाल सिंह ने प्राप्त किया, सर्वोत्तम वाहिनी का गौरव 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद को मिला जिसे सेनानायक चारू निगम ने स्वीकार किया।
ड्रिल और डिमॉन्स्ट्रेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन
अति उत्तम प्लाटून ड्रिल का पुरस्कार 36वीं वाहिनी पीएसी को मिला जिसे अनिल कुमार पांडेय ने लिया, सर्वोत्तम प्लाटून ड्रिल का सम्मान 37वीं वाहिनी पीएसी को मिला जिसे सेनानायक बजरंग बली ने प्राप्त किया, अति उत्तम डिमॉन्स्ट्रेशन का पुरस्कार 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी को मिला जिसे सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पांडेय ने ग्रहण किया, जबकि सर्वोत्तम डिमॉन्स्ट्रेशन ट्रॉफी 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद को मिली जिसे सेनानायक दिनेश यादव ने प्राप्त किया।
आपदा में सेवा: बाढ़ राहत और श्रेष्ठ कार्य
श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल का सम्मान 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी को मिला, श्रेष्ठ कार्य के लिए 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के दलनायक सुधीर कुमार सिंह को सम्मानित किया गया, वहीं सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के मुख्य आरक्षी जितेंद्र सिंह राणा, आरक्षी आकिल अंसारी और कृष्ण कुमार को संयुक्त रूप से नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
खेल जगत में स्वर्णिम सफलता
सर्वोत्तम खिलाड़ी का पुरस्कार 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली के मुख्य आरक्षी किशन कुमार मिश्र को मिला, जिन्होंने अखिल भारतीय भारोत्तोलन क्लस्टर प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया।
शिक्षा में उत्कृष्टता: पुलिस मॉडर्न स्कूलों का सम्मान
पुलिस मॉडर्न स्कूल की बेस्ट परफॉर्मेंस ट्रॉफी मिडिल सेकेंड्री वर्ग में बहराइच के स्कूल को मिली, जिसे प्रिंसिपल निशा सिंह ने प्राप्त किया, यह 31 विद्यालयों की पहली बार आयोजित प्रतियोगिता थी, वहीं सीनियर सेकेंड्री वर्ग में डॉ. भीमराव आंबेडकर एकेडमी मुरादाबाद की प्रिंसिपल डॉ. सीमा सिंह को सम्मान मिला।
मेधावी छात्रों का अभिनंदन
इंटरमीडिएट 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए साक्षी सेमल और शुभ्रा सक्सेना को नकद पुरस्कार दिया गया, जबकि 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिए आदर्श तिवारी को सम्मानित किया गया।
हैरतअंगेज प्रस्तुतियाँ: अनुशासन और देशप्रेम की झलक
35वीं वाहिनी पीएसी परिसर, महानगर में आयोजित समारोह में जवानों और खिलाड़ियों ने मलखंभ, जिम्नास्टिक, योग, पीटी डिस्प्ले और बैंड प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, 44 खिलाड़ियों की मलखंभ टीम ने यातायात नियमों का संदेश दिया, योग टीम ने ‘स्वस्थ भारत’ का आह्वान किया और बैंड की धुनों ने राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रखर किया।
सीएम योगी की सराहना और प्रेरक संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएसी जवानों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि गार्ड ऑफ ऑनर से लेकर मलखंभ, जिम्नास्टिक, वेपन्स ड्रिल और बैंड प्रदर्शन तक पीएसी की पहचान अनुशासन और राष्ट्रसेवा है, वंदे मातरम की धुन ने कभी युवाओं में आज़ादी का जोश भरा था और उसके 150 वर्ष पूर्ण होने पर सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रभक्ति जगाने की पीएसी की पहल वास्तव में सराहनीय है।

