रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में कुरान शरीफ जलाने को लेकर भारी तनाव पैदा हो गया है। जावरा के हुसैन टेकरी इलाके में रोजाना रोड इमामबाड़े के पीछे कुरान शरीफ जलाने के आरोप में एक रिटायर्ड महिला शिक्षक अतिया खान के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
अतिया खान ने यह कृत्य गलती से किया या जानबूझकर, इसकी जांच अभी चल रही है।
अचरज की बात यह है कि महिला खुद मुस्लिम समुदाय की है, फिर भी इस घटना ने स्थानीय समाज में गहरा आक्रोश उत्पन्न कर दिया है।
मुस्लिम समुदाय के लोग इस घटना को गंभीरता से लेकर जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जब उचित कार्रवाई नहीं हुई तो देर रात मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग थाने पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
सीरत कमेटी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में उन्होंने पुलिस से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने शाहीन हुसैन की शिकायत पर बीएनएस की धाराओं के तहत अतिया खान के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
यह मामला इलाके में धार्मिक तनाव बढ़ाने का कारण बना हुआ है और स्थानीय प्रशासन इसे नियंत्रित करने के लिए सक्रिय है।

