मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक दर्दनाक हादसे के बाद माहौल गरम हो गया है। रामपुर थाना क्षेत्र के पानबर्री गांव में सोमवार को ठेकेदारी पर काम करने वाले बिजली कर्मचारी राम प्रसाद भल्लभी की पोल पर काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। घटना इतनी अचानक थी कि गांव में शोक के साथ-साथ गुस्सा भी फैल गया।
मंगलवार सुबह ग्रामीण राम प्रसाद का शव लेकर सीधे बिजली सब स्टेशन गुर्रा के सामने पहुंच गए, जहां उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ ही देर में सड़क पूरी तरह जाम हो गई और आवागमन ठप पड़ गया।
ग्रामीणों का कहना था कि यह हादसा लापरवाही का नतीजा है और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही वे मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे। राम प्रसाद अपने परिवार का इकलौता बेटा था, और उसकी मौत ने पूरे घर को सहारे से वंचित कर दिया।
करीब तीन घंटे तक ग्रामीणों ने सब स्टेशन के सामने धरना दिया और बिजली विभाग से न्याय की मांग उठाते रहे।

